Gold Silver Price 16 July: चांदी के भाव 1001 रुपये प्रति किलो गिरकर 110996 रुपये पर आ गए हैं। जबकि, सोने के भाव में 456 रुपये की गिरावट है। जीएसटी के साथ 24 कैरेट सोना जहां 100383 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिक रहा है तो चांदी 114325 रुपये किलो बिक रही है।
Gold Silver Price 16 July: सोने-चांदी के भाव में आज भी बदलाव है। 16 जुलाई बुधवार को सर्राफा बाजारों में चांदी के भाव 1001 रुपये प्रति किलो गिरकर 110996 रुपये पर आ गए हैं। जबकि, सोने के भाव में 456 रुपये की गिरावट है। जीएसटी के साथ 24 कैरेट सोना जहां 100383 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिक रहा है तो चांदी 114325 रुपये किलो बिक रही है।
22 कैरेट गोल्ड की कीमत
आईबीजेए रेट्स के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड भी 454 रुपये सस्ता होकर 97070 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। जीएसटी संग इसकी कीमत अब 99982 रुपये हो गई है। अभी इसमें मेकिंग चार्ज नहीं जुड़ा है। ज्वेलरी के लिए जारी रेट्स की बात करें तो 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 89273 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जीएसटी संग यह 91951 रुपये है। आज 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 342 रुपये घटकर 73095 और जीएसटी के साथ यह 75287 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है।
सोने-चांदी के हाजिर भाव इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA)ने जारी किए हैं। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास।
इस साल सोना 21720 और चांदी 24979 रुपये चढ़ी
सर्राफा बाजारों में इस साल सोना करीब 21720 रुपये और चांदी 24979 रुपये महंगी हो चुकी है। 31 दिसंबर 24 को सोना 76045 रुपये प्रति 10 के रेट से खुला था और चांदी 85680 रुपये प्रति किलो से। इस दिन सोना 75740 रुपये पर बंद हुआ। चांदी भी 86017 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
वायदा बाजार में सोने की कीमतों में उछाल
हालांकि, बुधवार, 16 जुलाई को घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों में उछाल आया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सकारात्मक रुख और अमेरिकी डॉलर के नरम पड़ने ने इस रैली को बढ़ावा दिया। चांदी भी स्पॉट मार्केट में मजबूत मांग के चलते तेजी के साथ कारोबार कर रही थी। सुबह करीब 9:10 बजे, एमसीएक्स पर गोल्ड अगस्त कॉन्ट्रैक्ट 0.19% बढ़कर ₹97,400 (प्रति 10 ग्राम) पर पहुंच गया, जबकि सिल्वर 0.20% की बढ़त के साथ ₹1,11,705 (प्रति किलो) पर ट्रेड कर रहा था।
अमेरिकी महंगाई पर सबकी नजर
निवेशकों का ध्यान अब अमेरिकी थोक मूल्य सूचकांक (पीपीआई) आंकड़ों पर टिका है, जो बुधवार को आने वाले हैं। ये आंकड़े अमेरिका में महंगाई के रुख के बारे में नई जानकारी देंगे।
डॉलर की कमजोरी, सोने में ताकत
घरेलू वायदा बाजार में बुधवार, 16 जुलाई को सोने की कीमतों में उछाल आया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सकारात्मक रुख और अमेरिकी डॉलर के नरम पड़ने ने इस रैली को बढ़ावा दिया। चांदी भी स्पॉट मार्केट में मजबूत मांग के चलते तेजी के साथ कारोबार कर रही थी। सुबह करीब 9:10 बजे, एमसीएक्स पर गोल्ड अगस्त कॉन्ट्रैक्ट 0.19% बढ़कर ₹97,400 (प्रति 10 ग्राम) पर पहुंच गया, जबकि सिल्वर 0.20% की बढ़त के साथ ₹1,11,705 (प्रति किलो) पर ट्रेड कर रहा था।