होम छत्तीसगढ़ TMC MP Mahua Moitra accuses Chhattisgarh Police of kidnapping – VIDEO किडनैपिंग है ये! छत्तीसगढ़ पुलिस पर भड़कीं TMC सांसद महुआ मोइत्रा, मजदूरों को लेकर मचा बवाल- VIDEO, Chhattisgarh Hindi News

TMC MP Mahua Moitra accuses Chhattisgarh Police of kidnapping – VIDEO किडनैपिंग है ये! छत्तीसगढ़ पुलिस पर भड़कीं TMC सांसद महुआ मोइत्रा, मजदूरों को लेकर मचा बवाल- VIDEO, Chhattisgarh Hindi News

द्वारा

उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी लोकसभा सीट से कोंडागांव में मजदूरी करने गए 9 मजदूरों को पुलिस ने बंदी बना लिया है। उनसे कोई संपर्क भी नहीं हो पा रहा है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, बस्तरTue, 15 July 2025 02:02 PM

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने छत्तीसगढ़ पुलिस पर किडनैपिंग के आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी लोकसभा सीट से कोंडागांव में मजदूरी करने गए 9 मजदूरों को पुलिस ने बंदी बना लिया है। उनसे कोई संपर्क भी नहीं हो पा रहा है।

महुआ मोइत्रा ने छत्तीसगढ़ पुलिस पर आरोप लगाया है कि बस्तर डिवीजन के कोंडागांव इलाके में एक निजी स्कूल में बिल्डिंग निर्माण का काम चल रहा था। यहां उनकी लोकसभा सीट कृष्णानगर के कई मजदूर काम करने आए थे। इनमें से 9 मजदूरों को छत्तीसगढ़ की पुलिस ने उठा लिया है। सांसद का आरोप है कि इन मजदूरों के पास वैध दस्तावेज थे, लेकिन फिर भी इन्हें कंस्ट्रक्शन साइट से जबरन उठा लिया गया है।

ये भी पढ़ें:’स्मार्ट मीटर’ ने बढाईं दिल की धड़कनें, बंद मकान का आ गया 1.26 लाख रुपये बिल
ये भी पढ़ें:तैरकर स्कूल जाने को मजबूर छात्राएं, पुल टूटने से 12 गांवों की बढ़ीं मुश्किलें

सांसद के मुताबिक उन लोगों का फोन भी बंद आ रहा है और उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। परिजनों को मिली जानकारी के मुताबिक उन लोगों को जगदलपुर जेल में रखा गया है। मोइत्रा ने बताया कि इन लोगों को बीएनएस की धारा 128 के तहत उठाया गिरफ्तार किया गया है।

मैंने इस मामले में कोंडागांव के एसपी से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि हमारे पास आदिवासी महिलाओं से रेप करने के कई मामले आए हैं। इसके चलते हम प्रवासी मजदूरों से पूछताछ कर रहे हैं। इस पर मैंने कहा कि आप उनके दस्तावेजों की कीजिए, उन्हें जेल में रखने की क्या जरूरत है? इस पर बताया गया कि हम उन्हें कुछ दिनों में छोड़ देंगे।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया