Shravani Mela 2025| देवघर, संजीत मंडल : झारखंड के देवघर में लगने वाले प्रसिद्ध श्रावणी मेला में इस साल कोई वीआईपी, वीवीआईपी या आउट ऑफ टर्न दर्शन नहीं कर पायेगा. प्रशासन ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं. झारखंड सरकार ने कहा है कि श्रावणी मेला 2025 में बाबा बैद्यनाथ मंदिर में वीआईपी और वीवीआईपी के अलावा आउट ऑफ टर्न पूजा के लिए प्रवेश पर पूर्णतः रोक रहेगी.
Shravani Mela 2025: डीसी ने बतायी वीआईपी दर्शन पर रोक की वजह
देवघर के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला में हर दिन लाखों श्रद्धालु देवघर पहुंचते हैं. उन्हें जलार्पण करने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसलिए यह निर्णय लिया गया है.
सुलभ व सुरक्षित जलार्पण कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता
डीसी ने कहा कि श्रद्धालुओं को सुलभ व सुरक्षित जलार्पण करने की सुविधा उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. उन्होंने श्रद्धालुओं के हित में इस व्यवस्था को बनाये रखने में सभी से सहयोग की अपील की है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
2015 से ही वीआईपी, वीवीआईपी दर्शन पर है पूर्ण रोक
श्रद्धालुओं की अपार संख्या को देखते हुए, उनके जान-माल की सुरक्षा और कांवरियों के सुगम जलार्पण के लिए यह निर्देश जारी किया गया है. वर्ष 2015 से ही श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर श्रावणी मेला के दौरान वीआईपी, वीवीआईपी और आउट ऑफ टर्न दर्शन पर पूर्णतः रोक है.
इसे भी पढ़ें
Gumla News: टांगीनाथ धाम के पुजारी गणेश बैगा की सड़क हादसे में मौत, मंदिर में पूजा-पाठ स्थगित
Fire Accident: जमशेदपुर के अमूल प्लांट में आग लगने से करोड़ों का नुकसान, पूरा गोदाम जलकर खाक
Shibu Soren: दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तबीयत में सुधार, हाल-चाल जानने अस्पताल पहुंचे कई नेता
रामगढ़ में बड़ा हादसा, CCL करमा प्रोजेक्ट के खुले खदान में चाल धंसने से 4 की मौत, 3 घायल