Viral Video Fact Check: मेदिनीनगर (पलामू)-झारखंड की पलामू पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल फेक (भ्रामक) वीडियो को लेकर चेतावनी जारी की है. पलामू पुलिस की ओर से कहा गया है कि इस प्रकार के फर्जी एवं भ्रामक वीडियो बनाकर या शेयर कर अफवाह फैलानेवालों की पहचान की जा रही है. पलामू पुलिस ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी. जांच में यह वीडियो फर्जी पाया गया है. स्थानीय लोगों द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए इस वीडियो को बनाया गया है. किसी भी वीडियो की सत्यता की जांच किए बिना किसी भी माध्यम से शेयर, फॉरवर्ड या लाइक नहीं करें.
इस झंडे का फिलिस्तीन से कोई संबंध नहीं-पलामू पुलिस
पलामू पुलिस ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा है कि हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें यह भ्रामक दावा किया जा रहा है कि किसी जुलूस या आयोजन में फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया है. जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया है कि वीडियो में जो झंडा दिखाया गया है, वह कुछ स्थानीय लोगों द्वारा स्वयं बनाया गया है. उसका किसी भी देश, विशेषकर फिलिस्तीन से कोई संबंध नहीं है. यह एक तथ्यहीन और भ्रम फैलाने वाला वीडियो है. दुर्भावनापूर्ण उद्देश्य से इसे सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है. पलामू पुलिस ऐसे लोगों की पहचान कर रही है. इसके बाद उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Shravani Mela 2025: बाबा मंदिर में श्रावणी मेला के दौरान हाईटेक सुरक्षा के इंतजाम, 11 जुलाई से गूंजेगा ‘बोल बम
आम लोगों से प्रशासन की अपील
पलामू जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील किया है कि इस वीडियो को किसी भी माध्यम से शेयर, फॉरवर्ड या लाइक नहीं करें. किसी भी सूचना को शेयर करने से पहले उसकी सत्यता की पुष्टि करें. भ्रामक पोस्ट करने या वायरल करने वालों के खिलाफ आईटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता के तहत कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. सभी से अनुरोध है कि शांति और सौहार्द बनाए रखें. अफवाहों से बचें और प्रशासन का सहयोग करें.
ये भी पढ़ें: झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता, 1.30 लाख जाली नोट के साथ छत्तीसगढ़ के तीन तस्कर अरेस्ट, कार जब्त