होम नॉलेज जहां खत्म हो जाती है दुनिया, कैसा है अर्जेंटीना का वो शहर? PM मोदी के दौरे से चर्चा में आया

जहां खत्म हो जाती है दुनिया, कैसा है अर्जेंटीना का वो शहर? PM मोदी के दौरे से चर्चा में आया

द्वारा

पीएम मोदी अर्जेंटीना पहुंचे हैं, जहां एक ऐसा शहर भी है, जिसे दुनिया का अंत कहा जाता है. Image Credit source: Getty Images

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पांच दिवसीय दौरे के तहत अर्जेंटीना पहुंचे हैं, जिससे एक बार फिर यह देश चर्चा में आ गया है. इससे पहले पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के दौरान भारत का समर्थन करने पर अर्जेंटीना की चर्चा हुई थी. इसी अर्जेंटीना में एक ऐसा शहर भी है, जिसे दुनिया का अंत कहा जाता है. जी हां, अर्जेंटीना के उशुआइया (Ushuaia) शहर को अक्सर दुनिया का अंतिम शहर (End of the World) भी कहा जाता है. आइए जान लेते हैं कि कैसा है अर्जेंटीना का यह शहर?

दुनिया का अंत कहा जाने वाला शहर उशुआइया अर्जेंटीना के टिएरा डेल फ्यूगो राज्य की राजधानी है. मार्शल पर्वत माला और बीगल चैनल के बीच में स्थित इस शहर से अंटार्कटिका की दूरी केवल एक हजार किलोमीटर है. इसीलिए इसे अंटार्कटिका का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है, क्योंकि इसके बाद ही अंटार्कटिका की शुरुआत हो जाती है. यह शहर अर्जेंटीना के सबसे दक्षिणी किनारे पर स्थित है. यहीं पर दक्षिण अमेरिका का अंत हो जाता है.

दुनिया के सबसे दक्षिणी किनारे पर स्थित होने के कारण ही इसे दुनिया का अंत कहा जाता है. उशुआइया का नामकरण यमन भाषा से हुआ है, जिसका मतलब है गहरी खाई. अर्जेंटीना की आधिकारिक भाषा स्पेनिश ही उशुआइया की मुख्य भाषा है पर पर्यटन का केंद्र होने के नाते यहां के पर्यटन स्थलों पर अंग्रेजी भी व्यापक तौर पर बोली जाती है.

World Last City Ushuaia Argentina

जब अंटार्कटिका की खोज शुरू हुई तभी उशुआइया को दुनिया के आखिरी किनारे के रूप में चिह्नित किया गया था. फोटो: Getty Images

मिलिटरी बेस है दुनिया का दक्षिणी छोर

वास्तव में देखा जाए तो उशुआइया दुनिया का सबसे दक्षिणी शहर नहीं है. हकीकत में भौगोलिक रूप से दुनिया का सबसे दक्षिणी शहर चिली का प्यूर्टो विलियम्स है. पर चूंकि इस शहर की जनसंख्या सिर्फ तीन हजार है और यह एक मिलिटरी बेस है, इसलिए इसे शहर का दर्जा नहीं दिया जाता. ऐसे में ढांचागत रूप से स्थापित डेढ़ लाख की जनसंख्या वाले उशुआइया को यह दर्जा हासिल है.

अगर आप दुनिया के नक्शे से निकलना चाहें तो उशुआइया किसी आखिरी पोस्ट (चौकी) की तरह काम करता है. 19वीं सदी में जब केप हॉर्न के जरिए अंटार्कटिका की खोज शुरू हुई तभी उशुआइया को दुनिया के आखिरी किनारे के रूप में चिह्नित किया गया था.

Ushuaia Argentina

उशुआइया वास्तव में एक बंदरगाह वाला शहर है, जहां से कई क्रूज जहाज आवागमन करते हैं. फोटो: Getty Images

दुनिया भर के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र

अर्जेंटीना का उशुआइया शहर को प्राकृतिक सुंदरता, राष्ट्रीय उद्यानों के साथ ही साथ दुनिया भर में संग्रहालयों के लिए जाना जाता है. यहां कई राष्ट्रीय उद्यान हैं, जिनमें से टेरा डेल फ्यूगो राष्ट्रीय उद्यान पैदल यात्रा के साथ ही कई बाहरी गतिविधियों के लिए जाना जाता है. इसमें नदियों और झीलों का संगम देखने लायक है. यहां के संग्रहालयों में क्षेत्र के इतिहास और संस्कृति के दर्शन होते हैं. उशुआइया वास्तव में एक बंदरगाह वाला शहर है, जहां से कई क्रूज जहाज आवागमन करते हैं.

मार्शल पर्वतमाला के तल पर स्थित यह शहर ज्यादातर समय बर्फ से ढका ही रहता है. यह केवल एक शहर नहीं, बल्कि रोमांच, संस्कृति और अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता का संगम है. यहां दुनिया के अंत की शुरुआत होती है, जहां हर चैनल और संग्रहालय की अपनी ही कहानी है. अंटार्कटिका की ओर बढ़ें, बीगल चैनल में क्रूज से सैर करें, ग्लेशियर पर मस्ती करें या फिर पेटागोनिया के खान-पान का आनंंद लें, दुनिया भर में ऐसा अनुभव शायद ही कहीं और मिलता है. इसलिए यह दुनिया भर के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है. दरअसल, उशुआइया के आसपास के क्षेत्रों में तमाम खूबसूरत पहाड़, ग्लेशियर और झीलें हैं.

Southern Steam Engine Train In The World At Ushuaia

अर्जेंटीना के उशुआइया में कैदियों को ले जाने के लिए इसी ट्रेन का इस्तेमाल किया जाता था. फोटो: Getty Images

कैदियों का संग्रहालय दुनिया भर में प्रसिद्ध

उशुआइया में कैदियों का एक संग्रहालय है, जो दुनिया भर में प्रसिद्ध है. दरअसर, साल 1902 में यहां पर एक जेल बनाई गई थी, जिसमें अर्जेंटीना के सबसे खतरनाक अपराधियों और राजनीतिक बंदियों को रखा जाता था. अर्जेंटीना के अलकाट्राज के रूप में जानी जाने वाली इस जेल में देश भर से लाए गए 600 सजायाफ्ता कैदियों को रखा जाता था. इनसे जबरन काम कराकर ही इस शहर की नींव रखी गई. इनके जरिए ही उशुआइया में घर बनाए गए और ब्रेड और बिजली की व्यवस्था की गई.

1947 में इस जेल को बंद कर दिया गया. इसके बाद जेल की बिल्डिंग का नवीनीकरण करा कर एक संग्रहालय का रूप दे दिया गया. यहां पर कैदियों की सेल वास्तविक उसी रूप में देखने को मिलती है, जैसी आखिरी कैदियों ने छोड़ी थी. इस जेल में कैदियों की कार्यशाला, जूते मरम्मत, टेलर, बढ़ई की दुकानें, बेकरी और फॉर्मेसी भी देखने को मिलती है. इसी बिल्डिंग में कैदियों के संग्रहालय के अलावा मैरिटाइम म्यूजियम, अंटार्कटिक म्यूजियम और मैरीन आर्ट गैलरी भी है.

यह भी पढ़ें: अर्जेंटीना का वो खजाना जिसे पूरी दुनिया पाना चाहती है, जहां पहुंचे PM

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया