UP Politics: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार, 1 जुलाई को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर देश भर के तमाम बड़े नेता और समर्थक उन्हें जन्मदिन के बधाई संदेश दे रहे हैं. इसी क्रम में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सपा अध्यक्ष को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने मुलायम सिंह यादव का जिक्र करते हुए सपा अध्यक्ष को सामाजिक न्याय की मशाल बढ़ाने का संदेश दिया.
स्टालिन ने अपने बधाई संदेश के जरिए सिंबल पॉलिटिक्स यानी प्रतीकों की राजनीति पर ज्यादा जोर देने की कोशिश की है. स्टालिन ने अखिलेश के जन्मदिन पर जो तस्वीर शेयर की है, उसके बैकग्राउंड में पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह का पोस्टर लगा हुआ है.
एमके स्टालिन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई दी और लिखा कि ‘उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आप प्रगतिशील राजनीति का मार्ग प्रशस्त करते हुए वीपी सिंह की भूमि पर सामाजिक न्याय की मशाल को आगे ले जाएं और अपने पिता मुलायम सिंह की गौरवशाली विरासत में प्रतिगामी विचारधाराओं के खिलाफ और अधिक मजबूती से खड़े हों.’
वीपी सिंह के फैसले ने बदल दी सियासत
बता दें वीपी सिंह ने ही मंडल कमीशन की सिफारिशें लागू की थी. सिंह के इस फैसले से सरकारी नौकरियों में ओबीसी वर्ग को आरक्षण मिला. न सिर्फ आरक्षण का लाभ मिला बल्कि देश के कई राज्यों में सियासी तस्वीर भी बदली.
अब मंडल कमीशन की सिफारिशें लागू होने के लगभग 35 साल बाद देश में जनगणना के साथ-साथ जातीय गणना भी होगी. सपा का दावा है कि यह विपक्ष के दबाव के चलते केंद्र में भारतीय जनता पार्टी नीत एनडीए सरकार ने जातीय गणना का फैसला लिया. यूपी में वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव के पहले से ही अखिलेश यादव, जातीय जनगणना की मांग बुलंद करते रहे हैं. वर्ष 2024 के जून में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के दौरान भी अखिलेश समेत तमाम विपक्षी दलों ने कास्ट सेंसस की मांग की थी.
देश में सामाजिक न्याय की मांग बुलंद करने वाले राजनीतिक दल, जातीय जनगणना को वीपी सिंह द्वारा लागू किए गए मंडल कमीशन के फैसले का अगला कदम मानते हैं. ऐसे में स्टालिन द्वारा अखिलेश के साथ अपनी वह तस्वीर शेयर करना, जिसमें पीछे वीपी सिंह हैं, वह सिंबल पॉलिटिक्स यानी प्रतीकों की राजनीति माना जा रहा है,
गौरतलब है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन इंडिया गठबंधन के बड़े घटक दल हैं और सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ उनके काफी करीब संबंध हैं. दोनों नेताओं को कई बार एकसाथ एक मंच पर भी देखा गया है.
UP Politics: बृजभूषण शरण सिंह ने की अखिलेश यादव की तारीफ, कहा- वो धार्मिक हैं लेकिन…