घटना की जांच कर रहे नौ सदस्यीय विशेष जांच दल के अधिकारियों ने यह भी पाया कि तीन आरोपियों – मनोजीत मिश्रा, प्रोमित मुखर्जी और जैद अहमद का कॉलेज की छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने का इतिहास रहा है। चौथा आरोपी कॉलेज का सुरक्षा गार्ड है।
साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में सामूहिक दुष्कर्म की जांच जारी है। इसी बीच मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा को लेकर नए खुलासे हो रहे हैं। कुछ छात्राओं का कहना है कि मनोजीत लड़कियों को फ्लैट पर चलने का ऑफर देता था। वहीं, कई मौकों पर उसने छात्राओं के साथ आपत्तिजनक व्यवहार किया है। ताजा मामले में खबर है कि पीड़ित छात्रा लंबे समय से मनोजीत के निशाने पर थी।
घटना की जांच कर रहे नौ सदस्यीय विशेष जांच दल के अधिकारियों ने यह भी पाया कि तीन आरोपियों – मनोजीत मिश्रा, प्रोमित मुखर्जी और जैद अहमद का कॉलेज की छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने का इतिहास रहा है। चौथा आरोपी कॉलेज का सुरक्षा गार्ड है। अधिकारी के अनुसार, तीनों इस तरह की घटनाओं को अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड करते थे और बाद में फुटेज का इस्तेमाल पीड़ितों को ‘ब्लैकमेल’ करने के लिए करते थे।
क्या बोले छात्र
टेलीग्राफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कॉलेज में पढ़ने वाली द्वितीय वर्ष की एक छात्रा पिकनिक के दौरान हुई एक घटना को याद करती हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि मनोजीत ने उन्हें भी निशाना बनाया था। छात्रा ने कहा, ‘पिकनिक के दौरान मिश्रा चाहता था कि मैं और मेरी दोस्त एक कमरे में आएं और पार्टी करें। मुझे मेरे सीनियर्स ने पहले ही अलर्ट किया था, तो मैं नहीं गई।’
उन्होंने कहा, ‘लेकिन मेरी दोस्त उसके साथ चली गई। उसने बाद में मुझे बताया कि मनोजीत ने उसे आपत्तिजनक तरीके से छुआ था। वह बहुत ही असहज महसूस कर रही थी, लेकिन उसने उसके खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई।’ महिला ने आरोप लगाए, ‘मनोजीत ने उससे कहा था कि अगर वह शिकायत करती है, तो उसके लिए गवाह जुटाना मुश्किल हो जाएगा।’
रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रा ने कहा कि पिकनिक खत्म होने के बाद ऑटो से लौटते समेत मनोजीत एक सीनियर छात्रा की गोद में बैठ गया था। उन्होंने कहा, ‘वह ऐसा बर्ताव कर सकता था। मुझे याद है कि वह छात्राओं से अपने साथ फ्लैट पर आने के लिए कहता था, जहां वह अकेला रहता था।’
रिपोर्ट के अनुसार, एक छात्र ने कहा कि मनोजीत ने अगस्त 2023 में उसे ऐसे लोगों को खोजने के लिए कहा था, जो कॉलेज में सीट खरीदना चाहते हैं।
पहले से रच ली थी साजिश
पीटीआई भाषा ने पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया, ‘पूरे मामले की पहले से ही साजिश रच ली गई थी। तीनों की कई दिनों से पीड़िता पर नजर थी। हमें पता चला है कि कॉलेज में दाखिले के पहले दिन से मुख्य आरोपी पीड़िता पर नजर रख रहा था।’
अधिकारी ने कहा, ‘रविवार को आरोपी मुखर्जी और अहमद के घरों की तलाशी ली गई। हम इससे और संभवत: अन्य मामलों से संबंधित फुटेज की तलाश कर रहे हैं।’ जांच अधिकारियों ने यह भी कहा कि हो सकता है कि आरोपियों ने 25 जून के कथित सामूहिक बलात्कार की एक वीडियो क्लिप साझा की हो।
अधिकारी ने कहा, ‘हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या उन वीडियो क्लिप को आगे फॉरवर्ड किया गया या किसी अन्य समूह के साथ साझा किया गया। इस मामले में हमें उन लोगों से भी संपर्क करना होगा जिन्हें ये वीडियो क्लिप मिले होंगे।’
जांच
दक्षिण कलकत्ता विधि महाविद्यालय की 24 वर्षीय पीड़िता के साथ 25 जून को संस्थान के दो वरिष्ठ छात्रों और एक पूर्व छात्र ने गार्ड रूम में कथित तौर पर बलात्कार किया था। एक जांच अधिकारी ने शनिवार को बताया कि महाविद्यालय से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज से छात्रा की सामूहिक दुष्कर्म के आरोपों की पुष्टि होती है। उन्होंने बताया कि सात घंटे से अधिक समय की फुटेज में महाविद्यालय परिसर के आसपास की गतिविधियां दर्ज हुई हैं, जिसमें पीड़िता को गार्ड के कमरे में जबरदस्ती ले जाने की घटना भी शामिल है।