होम छत्तीसगढ़ Chhattisgarh, Bus collides with a truck while trying to overtake, 3 passengers killed, 6 injured छत्तीसगढ़: ओवरटेक करने के चक्कर में हाईवा से टकराई बस, तीन यात्रियों की मौत, 6 घायल, Chhattisgarh Hindi News

Chhattisgarh, Bus collides with a truck while trying to overtake, 3 passengers killed, 6 injured छत्तीसगढ़: ओवरटेक करने के चक्कर में हाईवा से टकराई बस, तीन यात्रियों की मौत, 6 घायल, Chhattisgarh Hindi News

द्वारा

तेज रफ्तार बस ने पीछे से हाईवा को ठोकर मार दिया। बस के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस में सवार 3 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर में भर्ती कराया गया है।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर इलाके में बस और हाईवा की टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है, वहीं 6 लोग घायल है। बस जगदलपुर से रायपुर आ रही थी। तेज रफ्तार बस ने पीछे से हाईवा को ठोकर मार दिया। बस के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस में सवार 3 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर में भर्ती कराया गया है। हादसा केन्द्री गांव के पास हुआ।

मिली जानकारी के मुताबिक बस रात को जगदलपुर से छूटकर रायपुर आ रही थी। अभनपुर ब्लाक के केन्द्री गांव के पास बस ने ओवरटेक के चक्कर में ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के सामने का क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में एक महिला और दो पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। कुछ लोगों को रायपुर भी इलाज के लिए भेजा गया है।

हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई थी। घायलों को अस्पताल पहुंचाने 108 की मदद ली गई। घटना की सूचना मिलते ही अभनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पहले घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया और फिर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना के बाद नेशनल हाईवे पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक जाम हो गया था, जिसे पुलिस ने बाद में सामान्य किया। क्रेन से क्षतिग्रस्त बस को किनारे किया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

हादसे में इनकी हुई मौत

– अजहर अली, (30 वर्ष), पता सरगीपाल, जिला-कोंडागांव

– बलराम पटेल (46 वर्ष) कुम्हारपारा, जगदलपुर, जिला-बस्तर

– बरखा ठाकुर (31 वर्ष) पता ग्राम गुरूडीह थाना- तुमगांव, जिला महासमुंद

हादसे में घायल हुए लोग

– धनीराम सेठिया, (30 वर्ष), पता अनार थाना लोहारी गुड़ा जगदलपुर

– गणेश्वर प्रसाद बर्मन (49 वर्ष), पता A C E L पंप हाउस कॉलोनी, कोरबा

– तीजन यादव (23 वर्ष), पता अशालनार थाना कोंडागांव, जिला-कोंडागांव

– भूषण निषाद (21 वर्ष), पता भवानीपुर थाना गीतपुरी, बलौदा बाजार

– सुमन देवी (60 वर्ष), जमालपुर जिला मुंगेर बिहार हाल पता जगदलपुर

– संध्या कुमार (30 वर्ष), पता हाउसिंग बोर्ड जगदलपुर, थाना- बोधघाट जिला-बस्तर

(रिपोर्ट- संदीप दीवान)

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया