ब्लागर कनिका देवरानी ने फाइंड माय डिवाइस ऐप के जरिए अपने फोन की लोकेशन पश्चिम बंगाल के मालदा में ट्रेस की। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पश्चिम बंगाल पुलिस और मालदा पुलिस को टैग कर साझा की है।
यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर कनिका देवरानी ने दिल्ली से गुवाहाटी जा रही ब्रह्मपुत्र मेल में चोरी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 2एसी कोच में नशीला पदार्थ छिड़ककर इस वारदात को अंजाम दिया गया। कनिका ने बताया कि यह घटना पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन पर ट्रेन रुकने के दौरान हुई। उनके अनुसार, एक अनजान व्यक्ति ने उनके ऊपरी बर्थ पर कोई नशीला पदार्थ छिड़का, जिससे वह और अन्य यात्री बेहोश हो गए। इसके बाद कनिका का आईफोन 15 प्रो मैक्स चोरी हो गया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में दावा किया कि वह शख्स बिना टिकट के कोच में घुस आया, जो रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाता है।
कनिका देवरानी ने ‘फाइंड माय डिवाइस’ ऐप के जरिए अपने फोन की लोकेशन पश्चिम बंगाल के मालदा में ट्रेस की। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पश्चिम बंगाल पुलिस और मालदा पुलिस को टैग कर साझा की। उन्होंने पुलिस और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) पर सहायता न करने का आरोप लगाया। रेलवे सेवा ने उनके वीडियो के जवाब में ट्वीट कर कहा कि मामले को संबंधित अधिकारी के पास आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा गया है।
रेलवे की सुरक्षा पर उठे सवाल
ब्लॉगर कनिका ने कहा कि फर्स्ट कैटेगरी एसी टिकट न मिलने के कारण उन्होंने 2एसी में यात्रा की। मगर, इसका अनुभव तो रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाने वाला है। इस घटना ने सोशल मीडिया पर यात्रियों, खासकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। कई यूजर्स ने 2एसी कोच में सीसीटीवी कैमरे लगाने और अनियोजित स्टॉप पर गश्त बढ़ाने की मांग की है। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘यह भारत की कड़वी सच्चाई है, जो कि बहुत दुखद है।’ एक अन्य ने सवाल उठाया कि क्या रेलवे कर्मचारियों की निगरानी में भी कोई बिना टिकट 2एसी कोच में आसानी से घुस सकता है। इस घटना ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं और लोग तुरंत कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।