राजनगर. हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग ( एनएच-220) के बालियासाई पुलिया की रेलिंग से कार टकरा गयी, लेकिन गनीमत रही कि रेलिंग के कारण कार नीचे नहीं गिरी. वरना एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. यह घटना बीती रात करीब 10.30 बजे की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार (जेएच 05 सीएक्स 2248) चाईबासा की ओर तेज रफ्तार से जा रही थी. जैसे ही वह बालियासाई पुलिया पर पहुंची, सामने से आ रही एक गाड़ी को देखकर चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार पुलिया की रेलिंग से टकरा गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला पहिया टूटकर अलग हो गया और उसका अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया.चालक समेत दो लोग घायल
पुलिया की रेलिंग अपेक्षाकृत कमज़ोर थी, लेकिन फिर भी वह टूटने से बच गयी, जिससे कार पुल के नीचे गिरने से बच गयी. इस हादसे में चालक और आगे बैठे एक व्यक्ति को हल्की चोटें आयी है. दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजनगर भेज दिया.
बालियासाई पुलिया पर लगातार हो रहे हादसे
उल्लेखनीय है कि बालियासाई पुलिया पर इससे पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. 15 मई 2025 की रात एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने इसी पुलिया की रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे छलांग लगा दी थी, जिसमें चालक और एक महिला घायल हो गये थे. बार-बार हो रही दुर्घटनाओं के चलते पुलिया की रेलिंग का कई बार पुनर्निर्माण भी किया गया है, लेकिन स्थिति में खास सुधार नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है