होम बिज़नेस lpg price 1 July relief rain from delhi to patna cylinder rate cut by near rs 60 LPG Price 1 July: दिल्ली से पटना तक राहत की बारिश, सिलेंडर हुआ सस्ता, Business Hindi News

lpg price 1 July relief rain from delhi to patna cylinder rate cut by near rs 60 LPG Price 1 July: दिल्ली से पटना तक राहत की बारिश, सिलेंडर हुआ सस्ता, Business Hindi News

द्वारा

LPG Price 1 July 2025: आज 1 जुलाई की सुबह राहत की बारिश हुई है। एलपीजी सिलेंडर करीब 60 रुपये सस्ता हो गया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी कर दी हैं। दिल्ली से पटना तक LPG गैस सिलेंडर में करीब 60 रुपये की कटौती की गई है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 July 2025 05:25 AM

LPG Price 1 July 2025: आज 1 जुलाई की सुबह राहत की बारिश हुई है। एलपीजी सिलेंडर करीब 60 रुपये सस्ता हो गया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी कर दी हैं। इस नए रेट के मुताबिक 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है। वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर अब आज से 1723.50 रुपये की जगह 1665 रुपये मिलेगा। यानी यहां 58.50 रुपये की कटौती हुई है। कोलकाता में आज से कॉमर्शियल सिलेंडर 1769 रुपये में मिलेगा। पहले यह 1826 रुपये में मिल रहा था, अब 57 रुपये सस्ता हो गया है।

मुंबई में अब इस सिलेंडर के रेट 1616 रुपये हो गए हैं। जून में 1674.50 रुपये था। इससे पहले यानी मई में 1699 रुपये में मिलता था। यहां 58.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई है। अगर चेन्नई की बात करें तो यहां कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1823.50 रुपये हो गई है। जून में 1881 रुपये में मिल रहा था।

14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के आज के रेट

दिल्ली 853.00

गुरुग्राम 861.5

अहमदाबाद 860

गाजियाबाद 850.5

लुधियाना 880

वाराणसी 916.5

हैदराबाद 905

बेंगलुरू 855.5

स्रोत: इंडियन ऑयल

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया