होम देश Odisha BMC additional commissioner beaten up by miscreants three arrested now ओडिशा में नगर निगम के अधिकारी संग मारपीट मामले में ऐक्शन, तीन हमलावर गिरफ्तार, India News in Hindi

Odisha BMC additional commissioner beaten up by miscreants three arrested now ओडिशा में नगर निगम के अधिकारी संग मारपीट मामले में ऐक्शन, तीन हमलावर गिरफ्तार, India News in Hindi

द्वारा

ओएएस अधिकारी पर हमले के विरोध में बीजद समर्थकों ने मुख्य सड़क जनपथ को जाम कर दिया। ओएएस एसोसिएशन ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, जिनकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।

Niteesh Kumar भाषाMon, 30 June 2025 10:52 PM

ओडिशा प्रशासनिक सेवा (OAS) के सीनियर अधिकारी और भुवनेश्वर नगर निगम (BMS) के अतिरिक्त आयुक्त रत्नाकर साहू के साथ सोमवार को कुछ बदमाशों ने मारपीट की। पुलिस ने यह जानकारी दी। साहू ने खारवेलनगर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। भुवनेश्वर के डीसीपी जगमोहन मीना ने बताया, ‘अधिकारी ने खारवेल नगर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। हमने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।’ डीसीपी ने कहा कि पुलिस ने अब तक जीवन राउत, रश्मि महापात्रा और देबाशीष प्रधान को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है। अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता का पता लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:न वैक्सीन लगवाई, न इलाज; मां-बाप के अंधविश्वास में मासूम की पीलिया से मौत
ये भी पढ़ें:BRICS सम्मेलन में गूंजेगा पहलगाम!आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई पर हो सकता है फोकस

ओएएस अधिकारी पर हमले के विरोध में बीजद समर्थकों ने मुख्य सड़क जनपथ को जाम कर दिया। ओएएस एसोसिएशन ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, जिनकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। विपक्ष के नेता और बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी (जो गृह विभाग के भी प्रभारी हैं) से कहा कि वह अपनी सरकार में विश्वास बहाल करें। पूर्व राज्यपाल के बेटे की ओर से एक अधिकारी पर हमले की तरह इस जघन्य कृत्य के दोषियों दंडित किए बिना न जाने दें।’

गंजाम में जातिगत उत्पीड़न का मामला गरमाया

दूसरी ओर, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा ने पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रामकृष्ण पांडा के साथ सोमवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष किशोर मकवाना से मुलाकात की। उन्होंने एक ज्ञापन सौंपकर ओडिशा के गंजाम में हुई जातिगत उत्पीड़न की भयावह घटना पर तत्काल कार्रवाई की मांग की। भाकपा ने कहा कि वह गंजाम से लेकर इटावा, मेरठ, बलिया और बुलंदशहर तक जातिगत हिंसा के बढ़ते चलन पर चिंता जताती है, जहां दलितों को केवल अपने मूल अधिकारों के प्रति मुखर होने पर दंडित किया जा रहा है। बयान में कहा गया, ‘पार्टी ने पीड़ितों के लिए तत्काल कानूनी कार्रवाई, सुरक्षा और मुआवजे, अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति अधिनियम के सख्त प्रवर्तन और दंड से बचने की संस्कृति को समाप्त करने के लिए संरचनात्मक सुधारों की मांग की।’

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया