होम झारखंड Giridih News :हूल दिवस पर क्रांतिकारियों को किया गया याद

Giridih News :हूल दिवस पर क्रांतिकारियों को किया गया याद

द्वारा

जिले में जगह-जगह सोमवार को हूल दिवस मनाया गया. इस दौरान लोगों ने क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि दी और उनके द्वारा दिखाये गये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. झामुमो जिला में कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने की. श्री सिंह ने कहा कि आज ही के दिन 170 साल पहले दुमका के भोगनाडीह गांव में सिदो-कान्हू, चांद-भैरव के नेतृत्व में हूल क्रांति की शुरुआत हुई थी. यह आंदोलन शुरू में शोषक-महाजनों के खिलाफ था, जो बाद में क्रूर पुलिसिया दमन के बाद ब्रिटिश शासन के खिलाफ बदल गया. इस क्रांति में 20 हजार लोगों ने बलिदान दिया था. झारखंड के इन्हीं वीर सपूतों के बलिदान को हर साल 30 जून को हूल दिवस मनाकर नमन किया जाता है. इसे संताल हूल के नाम से भी जाना जाता है. कार्यक्रम में प्रमिला मेहरा, राकेश सिंह रॉकी, मो जाकिर, कृष्ण मुरारी शर्मा, अभय सिंह, राकेश रंजन, मो तूफान, राकेश सिंह, मो डबलू, बृजमोहन तुरी, आनंद मिश्रा, राहुल कुमार, शिवम आजाद, मो महबूब, अनूप सिंह, अनवर अंसारी, रामदेव वर्मा, मो नूरुल, मो नसीम, अनुभव सिंह, लेखो मंडल सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया