होम देश Train Ticket Price Increased Indian Railways Hikes AC Class by 2 Paise Non AC Coach 1 Paisa Per Km from Tomorrow 1 July रेल यात्रियों को झटका, आज से महंगा हो जाएगा ट्रेन किराया; जानें कितनी बढ़ेगी कीमत, India News in Hindi

Train Ticket Price Increased Indian Railways Hikes AC Class by 2 Paise Non AC Coach 1 Paisa Per Km from Tomorrow 1 July रेल यात्रियों को झटका, आज से महंगा हो जाएगा ट्रेन किराया; जानें कितनी बढ़ेगी कीमत, India News in Hindi

द्वारा

Train Ticket Price Hike: भारतीय रेलवे ने एक जुलाई से एसी और नॉन एसी ट्रेनों के किराए को बढ़ाने का फैसला किया है। एसी कोच के लिए प्रति किलोमीटर दो पैसे और नॉन एसी कोच के लिए एक पैसा बढ़ाया गया है।

Indian Railways: भारतीय रेलवे ने कल यानी एक जुलाई से ट्रेन टिकट के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। इससे रेल से सफर करने वाले यात्रियों को करारा झटका लगा है। सोमवार को रेलवे मंत्रालय द्वारा जारी ऑफिशियिल सर्कुलर के अनुसार, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के नॉन-एसी क्लास का किराया प्रति किलोमीटर एक पैसा और एसी क्लास के टिकट का किराया दो पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ा दिया गया है।

रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने 24 जून को प्रस्तावित किराया संशोधन के संकेत दिए थे। हालांकि, ट्रेनों और श्रेणी श्रेणियों के अनुसार किराए के बढ़ने वाला आधिकारिक नोटिफिकेशन सोमवार को जारी किया गया। दैनिक यात्रियों के हित में उपनगरीय ट्रेनों और मासिक सीजन टिकटों (MST) के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। साधारण द्वितीय श्रेणी के किराए में 500 किलोमीटर तक की दूरी के लिए कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है और इससे अधिक दूरी के लिए टिकट की कीमतों में प्रति किलोमीटर आधा पैसा की बढ़ोतरी की गई है। साधारण स्लीपर क्लास और प्रथम श्रेणी के यात्रियों को भी एक जुलाई से प्रति किलोमीटर आधा पैसा अधिक देना होगा।

मंत्रालय ने एक प्रेस नोट में कहा, “किराए में संशोधन राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस, हमसफर, अमृत भारत, महामना, गतिमान, अंत्योदय, जन शताब्दी, युवा एक्सप्रेस, एसी विस्टाडोम कोच, अनुभूति कोच और साधारण गैर-उपनगरीय सेवाओं जैसी प्रीमियर और विशेष ट्रेन सेवाओं पर भी लागू होगा। संशोधित किराया 01.07.2025 को या उसके बाद बुक किए गए टिकटों पर लागू होगा। इस तिथि से पहले जारी किए गए टिकट बिना किसी किराया समायोजन के मौजूदा किराए पर वैध रहेंगे। पीआरएस, यूटीएस और मैनुअल टिकटिंग सिस्टम को अपडेट किया जा रहा है।” मंत्रालय के अनुसार, सहायक शुल्कों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उदाहरण के लिए, आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट अधिभार और अन्य शुल्क अपरिवर्तित रहे हैं।

ये भी पढ़ें:रेल यात्री ध्यान दें! कल से बदल रहे Train Ticket Booking से जुड़े ये 3 बड़े नियम
ये भी पढ़ें:अब बस बोलकर कैंसल और बुक हो जाएगा Train Ticket, जानें कैसे काम करता है AI फीचर

501 से 1500 किलोमीटर का सफर करने वाले यात्रियों को सेकंड क्लास के कोच के लिए पांच रुपये अधिक देने होंगे, जबकि 1501 से 2500 किलोमीटर तक सफर करने पर दस रुपये किराया बढ़ेगा। इसके अलावा 2501 से 3000 किलोमीटर तक के सफर के लिए 15 रुपये टिकट किराए के दाम बढ़ जाएंगे।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया