होम झारखंड वादाखिलाफी पर सहायक अध्यापक संघ करेगा आंदोलन

वादाखिलाफी पर सहायक अध्यापक संघ करेगा आंदोलन

द्वारा

करौं. प्रखंड के पाथरोल उच्च विद्यालय प्रांगण में रविवार को झारखंड प्रदेश सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कुमार साह ने की. बैठक का संचालन जिला मीडिया प्रभारी दिनेश चौधरी ने किया. बताया गया कि सरकार की वादा खिलाफी एवं पूर्व समझौता पत्र के अनुसार कई बिंदु को नजर अंदाज करने के करण सहायक अध्यापकों का शोषण व तुगलकी फरमान से सहायक अध्यापक को 22 वर्ष से काम करने के बाद हटाने का पत्र निकालना एवं प्रताड़ित करना. इससे प्रदेश के सभी सहायक अध्यापक में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. देवघर जिला के सभी सहायक अध्यापक जिला कमेटी द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार अब ऐसे नहीं सुनेंगे. इसके लिए सरकार के खिलाफ सभी एकजुट होकर आंदोलन करना होगा. इसके लिए देवघर जिला कमेटी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले जो भी कार्यक्रम तय होगा, उसके लिए देवघर जिला के सभी सहायक अध्यापक तैयार रहे. मौके पर राज्य संरक्षक सुशील कुमार झा, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कुमार साह, जिला कार्यकारी अध्यक्ष किशोर कुमार यादव, सारठ प्रखंड अध्यक्ष रोहित सिंह, जिला उपाध्यक्ष किशोर कुमार झा, जिला उपाध्यक्ष विनय कुमार यादव, साजिद अंसारी, रुस्तम अंसारी, लक्ष्मण मंडल, गुणाधर यादव, मधुसूदन मंडल, बैजनाथ मंडल, अशोक राय, शिकारी रवानी, मुकुल प्रसाद शाही, विकास चंद सिंह, चंद्रकिशोर मोहली, भीम कुमार टुडू, मनोज कुमार राय, हलधर रमानी, रामचंद्र मंडल, निर्मल चन्द दास, सुनील कुमार यादव, प्रकाश कापड़ी, राजेश कुमार यादव, दिनेश चंद्र यादव, सगीर अंसारी आदि मौजूद थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया