होम बिज़नेस Raymond share surges 15 percent today before demerger firm listing डिमर्जर के बाद लिस्ट होने जा रहा यह शेयर, निवेशकों को मिलेंगे 1 पर 1 शेयर फ्री, 15% चढ़ा भाव, Business Hindi News

Raymond share surges 15 percent today before demerger firm listing डिमर्जर के बाद लिस्ट होने जा रहा यह शेयर, निवेशकों को मिलेंगे 1 पर 1 शेयर फ्री, 15% चढ़ा भाव, Business Hindi News

द्वारा

रेमंड ने आज बीएसई पर भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम देखा। काउंटर पर कारोबार 30.44 करोड़ रुपये रहा, जिससे मार्केट कैप (एमकैप) 4,748.70 करोड़ रुपये रहा। रेमंड रियल्टी को 1 मई, 2025 से 1:1 डिमर्जर रेशियो के तहत रेमंड लिमिटेड से अलग कर दिया गया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 June 2025 05:31 PM

Raymond shares: रेमंड लिमिटेड के शेयरों में सोमवार के कारोबार में 15.05 प्रतिशत की तेजी आई और यह 718.05 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। यह तेज उछाल रियल्टी ब्रांच रेमंड रियल्टी की स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्टिंग से ठीक एक दिन पहले आया है, जो 1 जुलाई को तय है। यह लिस्टिंग रेमंड से अलग होने के बाद हो रही है।

शेयरों के हाल

रेमंड ने आज बीएसई पर भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम देखा। काउंटर पर कारोबार 30.44 करोड़ रुपये रहा, जिससे मार्केट कैप (एमकैप) 4,748.70 करोड़ रुपये रहा। रेमंड रियल्टी को 1 मई, 2025 से 1:1 डिमर्जर रेशियो के तहत रेमंड लिमिटेड से अलग कर दिया गया है। इसका मतलब है कि रेमंड लिमिटेड के प्रत्येक शेयरधारक को रेमंड रियल्टी का एक शेयर मिलेगा। रेमंड समूह अब तीन केंद्रित कार्यक्षेत्रों के माध्यम से काम करेगा- लाइफस्टाइल, रियल एस्टेट और इंजीनियरिंग।

ये भी पढ़ें:कंपनी को मिला ₹1901 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट, शेयर खरीदने की लूट, लगा अपर सर्किट
ये भी पढ़ें:इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन की सुस्त रफ्तार, 9 महीने में सबसे कम, इस सेक्टर से झटका

क्या है डिटेल

एसबीआई सिक्योरिटीज के अनुसार, रेमंड रियल्टी के शेयर 897 रुपये से 1,430 रुपये के बीच सूचीबद्ध हो सकते हैं, जबकि वेंचुरा सिक्योरिटीज ने लिस्टिंग 1,383 रुपये प्रति शेयर तय किया है। लिस्टिंग से पहले, रेमंड रियल्टी ने गौतम हरि सिंघानिया को अध्यक्ष नियुक्त करते हुए और हरमोहन साहनी को प्रबंध निदेशक और सीईओ की भूमिका में पदोन्नत करते हुए अपने नेतृत्व को मजबूत किया है। शेयरधारकों को संदेश देते हुए, सिंघानिया ने “रेमंड 2.0” का अनावरण किया, जो एक परिवर्तन रणनीति है जिसका उद्देश्य सदी पुराने समूह को भारत की विकास कहानी के साथ संरेखित एक आधुनिक, उद्देश्य-आधारित उद्यम में बदलना है।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया