मधुपुर. शहर के गांधी चौक पर सोमवार को झामुमो कार्यकर्ताओं ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हूल दिवस मनाया गया. वहीं, शहर के पथलचपटी स्थित सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया. कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के स्वास्थ्य के लिया प्रार्थना की. मौके पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि हूल दिवस 30 जून 1855 को सिदो-कान्हो और चांद-भैरव के नेतृत्व में साहिबगंज के भोगनाडीह में लगभग 50 हजार आदिवासियों ने अंग्रेजी शासन के अधीन महाजनी प्रथा व बंदोबस्ती नीति के खिलाफ जंग का ऐलान किया था. तब 1855 को संथाल विद्रोह ने अंग्रेजी शासन की नींव हिलाकर रख दी थी. जिससे अंग्रेजों के छक्के छूट गये थे. अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने वाले आदिवासियों की शौर्य गाथा और बलिदान को याद किया जाता है. सिदो-कान्हू के बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता. मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष अबुतालिब अंसारी, केंद्रीय समिति सदस्य प्रकाश मंडल, नगर अध्यक्ष अल्ताफ हुसैन, मोरीफ खान, मो. ताज, सरफराज अहमद, मो. शाहिद, संजय शर्मा, मो. वसीम, अमित राणा, बबलू यादव, जुनेद अंसारी, अनीश खान, मंजर इमाम, रजनी मुर्मू, अनीता मंडल, कंचन राउत आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है