Last Updated:
Actor Pawan Singh News: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने सोमवार को डेहरी में ऐसा ऐलान कर दिया जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी. उन्होंने संकेत किया है कि काराकाट इलाके की किसी सीट से उ…और पढ़ें
एक्टर पवन सिंह की पत्नी ने विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की.
हाइलाइट्स
- ज्योति सिंह ने ठाना, बिना टिकट भी लड़ेंगी चुनाव!
- पवन सिंह की हार के बाद ज्योति का सियासी कदम.
- कोर्ट में केस, फिर भी एक मंच पर रहते पति-पत्नी.
पटना. भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने सोमवार को एक बड़ा सियासी ऐलान किया. एक निजी फाइनेंस कंपनी के आउटलेट उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि अगर किसी बड़ी पार्टी से विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं मिला तो वे निर्दलीय ही मैदान में उतरेंगी. ज्योति ने स्पष्ट किया कि काराकाट इलाके की किसी एक विधानसभा सीट से उनका चुनाव लड़ना तय है, चाहे उन्हें किसी दल का समर्थन मिले या न मिले. बता दें कि स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया जिससे उनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगता है.
पति पवन सिंह से कंधे से कंधा मिलाकर चलीं
बता दें कि पवन सिंह ने 2024 के लोकसभा चुनाव में काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में किस्मत आजमाई थी, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. उस दौरान ज्योति ने पति के प्रचार में कंधे से कंधा मिलाकर काम किया था और गांव-गांव जाकर वोट मांगे थे. हालांकि, चुनाव के बाद पवन इलाके में सक्रिय नहीं रहे जबकि ज्योति लगातार क्षेत्र में अपनी पैठ मजबूत करती रहीं. राजनीतिक पंडितों का मानना है कि ज्योति का यह कदम पवन की हार से उबरने और परिवार की सियासी हैसियत बचाने की कोशिश हो सकती है.
पवन सिंह और ज्योति सिंह संबंधों में खटास
सियासी चर्चाओं का दौर, वक्त का इंतजार
ज्योति के निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा से बिहार की सियासत में हलचल मच गई है. कुछ लोग इसे पवन की सियासी पारी से ही जोड़कर देख रहे हैं तो कुछ इसे ज्योति की व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा बता रहे हैं. ज्योति के पिता की बीमारी के बावजूद सियासी सक्रियता और स्थानीय समर्थन ने उनकी उम्मीदवारी को मजबूती दी है. राजनीति के जानकारों का कहना है कि अगर ज्योति निर्दलीय लड़ती हैं तो काराकाट इलाके में उनका प्रभाव पवन के फैन बेस और स्थानीय मुद्दों पर टिका होगा. 2025 के विधानसभा चुनाव में यह कदम कितना असर डालेगा यह आने वाला वक्त बताएगा.

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट…और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट… और पढ़ें