इजराइल ने IRIB के दफ्तर पर हमला किया, एंकर भागी
ईरान के सरकारी मीडिया के दफ्तर पर इजराइल ने हमला किया है। लाइव बुलेटिन के दौरान हमले के समय न्यूज पढ़ रही एंकर को भागना पड़ा। इजराइल ने तेहरान के सभी टीवी चैनलों को भी धमकी दी है।
ईरान-इजराइल के बीच तनाव तेज हो रहा है। इसके पहले ही ईरान ने इजराइल की राजधानी में हमला किया था। इसके जवाब में इजराइल ने ईरान के सरकारी मीडिया के दफ्तर पर भी हमला किया था। इजराइल ने इस इलाके को खाली करने की भी चेतावनी दी थी।
हमारी लड़ाई ईरान की जनता से नहीं: इजराइल के नेता
इजराइल के नेशनल यूनिटी के अध्यक्ष ने कहा कि उनकी लड़ाई ईरानी जनता से नहीं है, बल्कि उस शासन से है जो उन्हें खत्म करना चाहता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यहूदी और ईरानी लोग एक दिन मित्रता में रहेंगे।