तानला प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड ने आज सोमवार (16 जून) को घोषणा की है कि उसके बोर्ड मेंबर ने ₹175 करोड़ तक के शेयर बायबैक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसमें कंपनी टेंडर ऑफर रूट के जरिए ₹875 प्रति शेयर की कीमत पर 20 लाख पूरी तरह से चुकता इक्विटी शेयर, को बायबैक करने की योजना बना रही है। शेयर 654.80 रुपये पर आ गए हैं, जिसमें 2% तक की गिरावट आई है। इसके साथ ही कंपनी ने वित्त वर्ष 25 के लिए 6 रुपये प्रति शेयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। डिविडेंड के लिए शेयरधारक पात्रता निर्धारित करने की रिकॉर्ड डेट बुधवार, 30 अप्रैल, 2025 तय की गई है। बीएसई पर तानला प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के शेयर ₹8.70 या 1.31% की गिरावट के साथ ₹656.90 पर बंद हुए हैं।
तानला प्लेटफॉर्म्स ने ₹875 के भाव पर शेयर खरीदने की मंजूरी दी
4