बांग्लादेश में इस बार बकरीद के मौके पर सभी की जब जेब में नई-नई नोटें रखी जाती हैं, तो बच्चों से लेकर बड़ों तक के चेहरे पर मुस्कान आ ही जाती है. बांग्लादेश बैंक ने सोमवार को ऐलान किया कि वह 2 जून से नए डिज़ाइन वाले बैंकनोट्स जारी करने जा रहा है. ये नोट बकरीद (ईद-उल-अजहा) से ठीक पहले बाजार में आ जाएंगे. इसके बाद बाकी पैसों के नोट भी धीरे-धीरे जारी किए जाएंगे. बांग्लादेश बैंक के गवर्नर अहसान एच मंसूर ने हाल ही में हुए एक कार्यक्रम में बताया कि नए नोटों को इस तरह डिजाइन किया गया है कि वे देश की प्रकृति, इतिहास और संस्कृति को दर्शाएं. बांग्लादेश बैंक के प्रवक्ता आरिफ हुसैन खान ने जानकारी दी कि इन नए नोटों को चरणबद्ध तरीके से आम जनता के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. बकरीद पर जब बच्चे ईदी मांगेंगे और उन्हें हाथ में चमचमाते नए नोट मिलेंगे, तो खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. बांग्लादेश बैंक का यह कदम त्योहार के जश्न को और रंगीन बनाएगा और राष्ट्रीय गर्व की भावना को भी मजबूत करेगा.
नए नोटों से बढ़ेगा बकरीद का जोश बांग्लादेश में
15