सुजलॉन एनर्जी ने गुरुवार को बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में उनका नेट प्रॉफिट 1181 करोड़ रुपये रहा। इस साल की तुलना में पिछले साल की चौथी तिमाही में कंपनी को 254 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। इसका मतलब है कि 2024-25 की चौथी तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 465% की भारी बढ़ोतरी हुई है।
मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही में सुजलॉन एनर्जी की कुल आय 3825.19 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 2207.43 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 2072 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष 660 करोड़ रुपये था। इसके अलावा, कंपनी की कुल आय भी बढ़कर 10,993.13 करोड़ रुपये रही।
कंपनी के नतीजे जारी होने से पहले उसके शेयर बीएसई पर 0.91 रुपये (1.37%) की गिरावट के साथ 65.42 रुपये पर बंद हुए। शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 86.04 रुपये है और निम्नतम स्तर 43.50 रुपये है। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 89,291.01 करोड़ रुपये है।