होम विदेश गुजरात के ‘डर्टी हैरी’ की कहानी, अमेरिका में 10 साल की जेल

गुजरात के ‘डर्टी हैरी’ की कहानी, अमेरिका में 10 साल की जेल

द्वारा

गुजरात के गांधीनगर जिले का डिंगुचा गांव एक बार फिर सुर्खियों में है. इस गांव के रहने वाले पटेल परिवार को अब न्याय मिला है. दरअसल, गांव के रहने वाले दंपति और उनके दो बच्चे तीन साल पहले कनाडा के रास्ते अवैध रूप से अमेरिका जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन ठंड में जमकर सबकी मौत हो गई थी. अब मिनेसोटा की एक अदालत ने मानव तस्करी के आरोप में दो लोगों को 10 साल की सजा सुनाई. हर्ष पटेल (डर्टी हैरी) और स्टीव एंथनी शैंड को इस कृत्य के लिए दोषी पाया.
घटना 19 जनवरी 2022 की है. डिंगुचा गांव की रहने वाली पटेल फैमिली, जिसमें 39 वर्षीय जगदीश पटेल, उनकी पत्नी वैशालीबेन (30), उनकी 11 वर्षीय बेटी विहांगी और 3 वर्षीय बेटा धार्मिक थे, सभी कनाडा में रहते थे. इसी बीच उनका संपर्क अमेरिका में रह रहे हर्ष पटेल से हुआ. उसने उन्हें अवैध तरीके से अमेरिका में एंट्री दिलाने की बात कही. परिवार अमेरिका में बसने का सपना संजोने लगा. हर्ष ने परिवार को कनाडा की सीमा के पास बुलाया. इस काम में हर्ष पटेल ने अपने दोस्त स्टीव एंथनी शैंड की मदद ली.
जब परिवार हर्ष द्वारा बताई गई कनाडा और अमेरिका की सीमा पर पहुंच गया तो वह मिला ही नहीं. इस दौरान सीमा पर ठंड बहुत अधिक थी. परिवार के चारों सदस्यों की ठंड में जमकर मौत हो गई. अमेरिकी पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि डिंगुचा गांव निवासी हर्ष पटेल ने परिवार को अमेरिका ले जाने की योजना बनाई थी. उसने इस काम के लिए स्टीव एंथनी शैंड की सहायता ली थी.
अब अमेरिका की एक संघीय अदालत ने दोनों को मानव तस्करी के अपराध में दोषी पाते हुए 10 साल की कठोर सजा सुनाई है. यह मामला दुनिया भर के गुजराती समुदाय में गहरी दुःख और चिंता का विषय बन रहा था. अब इस फैसले के साथ न्याय की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. फरवरी 2024 में शिकागो के ओ’हारे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया था, तब से वह जेल में है. डर्टी हैरी के रूप में मशहूर हर्ष पटेल एक मानव तस्कर थे, जो भारत से कई लोगों को अमेरिका भेजने का व्यवसाय करते थे।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया