24 कैरेट गोल्ड की कीमत आज एक झटके में 870 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरी है, जबकि चांदी 218 रुपये चढ़ी है। आज 24 कैरेट सोना बिना जीएसटी के 94830 रुपये के रेट से खुला, वहीं चांदी के रेट 97664 रुपये पर पहुंच गए हैं। सोने-चांदी के हाजिर भाव इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA)ने जारी किए हैं। इनमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। अभी यह रेट दोपहर वाला है।22 कैरेट गोल्ड का भाव आईबीजेए रेट्स के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड भी आज 867 रुपये सस्ता होकर 94450 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। कल 95317 पर बंद हुआ था। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का औसत हाजिर भाव दोपहर सवा 12 बजे के करीब 797 रुपये कम होकर 86864 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला। कल 87661 पर बंद हुआ था। 18 कैरेट गोल्ड का भाव भी 652 रुपये सस्ता होकर 71123 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। जबकि, कल यह 71775 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ था। 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 509 रुपये टूटकर 55476 रुपये पर आ गई है। ऑल टाइम हाई से 4270 रुपये सस्ता सर्राफा बाजारों में सोना अपने ऑल टाइम हाई से 4270 रुपये सस्ता है।
सोना 870 रुपये सस्ता, चांदी महंगी, चेक करें लेटेस्ट रेट
17