होम देश क्या अमेरिकी दबाव में भारत ने पाकिस्तान के साथ किया परमाणु समझौता?

क्या अमेरिकी दबाव में भारत ने पाकिस्तान के साथ किया परमाणु समझौता?

द्वारा

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कार्यकाल में भारत ने अमेरिकी दबाव में पाकिस्तान के साथ यह समझौता किया था। भारत और पाकिस्तान के बीच 1988 में हुए परमाणु समझौते को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच तीखी राजनीतिक बहस छिड़ गई है। कांग्रेस ने इन दावों को खारिज करते हुए बीजेपी पर तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया है।

बीजेपी के इन दावों पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि बीजेपी जिस पत्र का हवाला दे रही है, उसमें राष्ट्रपति रीगन ने भारत से अफगानिस्तान के मामले में मदद की अपील की थी।

इस समझौते के पीछे वैश्विक स्तर पर बदलते परमाणु समीकरणों का बड़ा हाथ था। इससे ठीक एक साल पहले, 1987 में अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन और सोवियत संघ के नेता मिखाइल गोर्बाचोव ने इंटरमीडिएट रेंज न्यूक्लियर फोर्स (INF) समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जिससे शीत युद्ध के तनावों में कमी आई।

ये भी पढ़ें: करने को तो हम.. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को फिर चेतायाये भी पढ़ें: चीन को अब पाकिस्तान पर नहीं रहा भरोसा! CPEC की खातिर खुद करेगा बलूचों से बातये भी पढ़ें: कॉलेज ड्रॉप-आउट, प्रोफाइल फोटो में AK-47; कौन है पाकिस्तानी अभिषेक भारद्वाजये भी पढ़ें: आतंक और पाक में कोई भेद नहीं; मुस्लिम देश में बिहार के MP ने खोली पड़ोसी की पोल

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया