इंटरनेशनल तस्करी का खौफनाक सच। हर मां-बाप का सपना होता है कि उनके बच्चे बेहतर जिदगी जिएं, अच्छी कमाई करें, विदेश में बसें। लेकिन जब ये सपने इंसानियत को कुचलती साजिशों से टकराते हैं, तो अंजाम होता है मौत। जनवरी 2022 की बात है, बर्फीले तूफान में एक भारतीय परिवार दो छोटे बच्चों समेत कनाडा-अमेरिका बॉर्डर पर जमकर मौत के हवाले हो गया। इस त्रासदी के पीछे था एक इंटरनेशनल ह्यूमन स्मगलिंग रैकेट। जांच में पता चली कि दो आरोपी भारत से लोगों को फर्जी वीजा पर लाकर अमेरिका पहुंचाते थे। उन्होंने इसके लिए भारी रकम वसूली थी। आरोपियों को सीरियस बॉडी इंजरी और जान को खतरे में डालने के संगीन आरोपों में दोषी पाया गया। इस मामले ने अमेरिकी न्याय प्रणाली और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों को हिला कर रख दिया। इस केस ने सैकड़ों गिरफ्तारी और सैकड़ों साल की सजा का उदाहरण बनाया।
अमेरिका में बसने का सपना बना खौफनाक सच
8
पिछली पोस्ट