होम बिज़नेस संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल की 11वीं बार बोनस शेयर देने की तैयारी

संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल की 11वीं बार बोनस शेयर देने की तैयारी

द्वारा

संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल का बोर्ड गुरुवार को बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी देता है तो कंपनी अपने शेयरधारकों को 11वीं बार बोनस शेयर का तोहफा देगी। कंपनी ने पिछली बार साल 2022 में बोनस शेयर दिए थे। इससे पहले साल 1997, साल 2000, 2005, 2007, 2012, 2013, 2015, 2017, 2018 और साल 2022 में भी कंपनी ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर बांटे हैं। यानी, हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर बांटा गया है।

कंपनी का रेवेन्यू दिसंबर 2024 तिमाही में 8 पर्सेंट बढ़कर 27,666 करोड़ रुपये रहा। प्रॉफिटैबिलिटी दिसंबर 2024 तिमाही में 62 पर्सेंट बढ़कर 879 करोड़ रुपये रही। संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल के शेयरों में पिछले दो साल में 85 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। पिछले एक महीने में 10 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया