होम देश जयराम रमेश का PM मोदी पर नया हमला, ट्रंप के बयान पर सवाल

जयराम रमेश का PM मोदी पर नया हमला, ट्रंप के बयान पर सवाल

द्वारा

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सवाल किया कि ट्रंप 11 दिन के भीतर 3 देशों में 8 बार भारत-पाकिस्तान सीजफायर का क्रेडिट ले चुके हैं। तब भी हमारी सरकार इस मामले में चुप क्यों है? जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयानों का हवाला दिया है। रमेश ने कहा कि ट्रंप ने अमेरिका, सऊदी अरब और कतर में 11 दिनों के भीतर 8 बार कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर सिर्फ उनके कारण संभव हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि न तो प्रधानमंत्री और न ही विदेश मंत्री इस पर कुछ बोल रहे हैं। रमेश ने ट्रंप के उस बयान को भी दोहराया जिसमें उन्होंने कहा था, “मैंने भारत और पाकिस्तान को एक ही नाव में डाल दिया है।” रमेश ने सवाल उठाया, “जब भारत की अर्थव्यवस्था पाकिस्तान से 10 गुना बड़ी है, तब भी ट्रंप ने दोनों को एक बराबर कैसे कर दिया? और इस पर सरकार चुप क्यों है?”

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया