कोरोना वायरस: झारखंड में अब कोरोना पैर पसार रहा है. 24 मई को राज्य में पहले केस की पुष्टि हुई थी. अब कोरोना मरीज की संख्या 1 से बढ़कर 3 हो चुकी है. तीनों मरीजों की पुष्टि माइक्रोप्रैक्सिस लैब में हुई है. संक्रमितों में रांची की एक 21 वर्षीय महिला भी शामिल है.
7
पिछली पोस्ट