NCLT ने जेनसोल इंजीनियरिंग, उससे जुड़ी अन्य कंपनियों, मालिकों और कुल 37 लोगों/संस्थाओं के साथ दुनिया भर के बैंक खातों, लॉकर्स और संपत्ति के ब्यौरा देने का आदेश दिया है। नियामकों ने वित्तीय कदाचार, कॉर्पोरेट धोखाधड़ी और शासन मानदंडों के उल्लंघन के आरोपों के बाद कड़ी कार्रवाई शुरू की है। इस मामले में SEBI, SFIO, RBI और आयकर विभाग सहित कई एजेंसियों की ज्वाइंट कार्रवाई होने की उम्मीद है।
Gensol Engineering Scam: NCLT Tightens Screws on 37
18