Content:
माउंट एवरेस्ट को पहले पीक-15 के नाम से जानती थी, आधिकारिक तौर पर इसका नामकरण साल 1865 में किया गया. अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस को हर साल 29 मई को मनाया जाता है, जिसकी शुरुआत सर एडमंड हिलेरी और तेनजिंग नोर्गे शेरपा ने 1953 में की थी. सर जार्ज एवरेस्ट, जिन्होंने भारत के लिए ऐतिहासिक काम किया, एक परफेक्शनिस्ट भूगोलवेत्ता थे. उनके नाम पर माउंट एवरेस्ट का नाम पड़ने का इतिहास रोचक है।
सर एडमंड हिलेरी: माउंट एवरेस्ट का नामकरण और इतिहास
9
पिछली पोस्ट