होम पैसा शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 466 अंक उछलकर 82,187 अंक पर खुला, ये स्टॉक्स उछले

शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 466 अंक उछलकर 82,187 अंक पर खुला, ये स्टॉक्स उछले

द्वारा
Photo:FILE शेयर मार्केट

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स 466.00 अंक उछलकर 82,187.08अंक पर खुला है। इसी तरह एनएसई 138.20 निफ्टी अंकों की तेजी के साथ 24,991.35 अंक पर खुला है। अगर तेजी वाले शेयरों पर नजर डालें तो  POWERGRID, NTPC, M&M, ULTRACEMCO, ICICIBANK, TATAMOTORS आदि शेयरों में अच्छी तेजी है। वहीं सिर्फ एक शेयर इटरनल में गिरावट है। बैंकों के शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। 

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 609.51 अंक लुढ़का था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 166.65 अंक गिरकर बंद हुआ था। हालांकि, शुक्रवार को बाजार में जबरदस्त तेजी लौटी थी। दिग्गज कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईटीसी में खरीदारी आने से शुक्रवार को स्थानीय शेयर बाजार चढ़कर बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 769.09 अंक बढ़कर 81,721.08 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 243.45 अंक बढ़कर 24,853.15 अंक पर बंद हुआ था। शुक्रवार को सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 29 के शेयरों में बढ़त रही थी।

Latest Business News

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया