होम विदेश ना गोली, ना बम-बारूद… फिर भी पाकिस्तान में मची तबाही, 20 की मौत; 150 से ज्यादा घायल

ना गोली, ना बम-बारूद… फिर भी पाकिस्तान में मची तबाही, 20 की मौत; 150 से ज्यादा घायल

द्वारा

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कुदरत ने ऐसा कहर बरपाया कि पूरे इलाके में मातम पसर गया. न कोई युद्ध हुआ, न कोई आतंकी हमला, लेकिन फिर भी 20 लोगों की जान चली गई और 150 से ज्यादा घायल हो गए. वजह बनी भीषण आंधी और मूसलधार बारिश, जिसने न सिर्फ जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया, बल्कि सड़क और हवाई यातायात को भी थमा दिया.

शनिवार शाम आए तेज तूफान और बारिश ने कई इलाकों में घरों की छतें उड़ा दीं, पुराने मकानों की दीवारें गिरा दीं और सड़कों पर लगे होर्डिंग्स और सोलर पैनल तक उखाड़ दिए. कई लोग मलबे में दब गए. सबसे ज़्यादा नुकसान पंजाब में हुआ, जहां भारी बारिश और हवाओं ने तबाही मचाई.

फ्लाइट पर भी पड़ी मौसम की मार

पंजाब सरकार के अनुसार, मरने वालों में कई बच्चे भी शामिल हैं. हादसे की बड़ी वजहें खस्ताहाल मकान, पुराने बिलबोर्ड्स और बिजली के गिरते खंभे बताए गए हैं. लाहौर, झेलम, सियालकोट, और मुजफ्फरगढ़ समेत कई जिलों से मौत और नुकसान की खबरें सामने आई हैं. आंधी-तूफान ने सिर्फ जमीनी यातायात नहीं रोका, बल्कि आसमान में भी अफरातफरी मचा दी. कराची से लाहौर जा रही एक फ्लाइट FL-842 खराब मौसम में बुरी तरह फंस गई. यात्री डर के मारे कुरान की आयतें पढ़ते और रोते हुए दिखे. फ्लाइट को अंततः कराची लौटाया गया.

ये भी पढ़ें- अमेरिका की CIA और इजराइल की मोसाद नहीं, सबसे बड़ी खुफिया एजेंसी पाकिस्तान के दोस्त के पास

दो दिन भी रहेंगे ऐसे ही हालात

इस्लामाबाद और खैबर पख्तूनख्वा में भी तेज हवाओं और ओलों की मार पड़ी, लेकिन वहां किसी की जान जाने की सूचना नहीं है. कई जगहों पर बिजली गुल रही और फसलें भी खराब हुईं. कई इलाकों में जलभराव के कारण सड़कों पर लंबा जाम लग गया. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी है. मोटरवे पुलिस ने कई मार्गों को एहतियातन बंद कर दिया है. पंजाब के आपदा प्रबंधन विभाग (PDMA) के अनुसार, हालात पर नजर रखी जा रही है और राहत कार्य तेजी से चलाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- इस्लाम में हराम फिर भी सऊदी में छलकेंगे जाम, हट जाएगा शराब पर लगा 73 साल पुराना बैन

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया