15 जून तक जितने सदस्य बनेंगे, उसी के आधार पर मतदाता सूची तैयार होगी 25कोडपी20मौके पर समाज के लोग. प्रतिनिधि कोडरमा बाजार. अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के प्रदेश एवं जिला चुनाव समिति की संयुक्त बैठक सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 29 जून को महासभा के प्रदेश और जिला समिति के चुनाव को सम्पन्न करवाने को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से कई निर्णय लिये गये. बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 जून तक जितने सदस्य बनेंगे उसी के आधार पर मतदाता सूची तैयार की जायेगी. 15 से 17 जून तक नामांकन कार्य किये जायेंगे, किसी भी पद पर एक से अधिक उम्मीदवार होने पर गुप्त मतदान कराया जायेगा. राज्य के जिन जिलों में चुनाव कराया जायेगा, वहां सभी जगहों पर मतदान केंद्र बनाये जायेंगे. मौके पर पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री अशोक सिंह, झारखंड प्रदेश चुनाव प्रभारी सुबोध कुमार, चुनाव समिति सदस्य अनिल सिंह, राजेन्द्र राम चंद्रवंशी, कोडरमा जिला चुनाव प्रभारी चंद्रवंशी दीपक नवीन, राहुल चंद्रवंशी, पवन कुमार, जयप्रकाश राम, वीरेंद्र राम, प्रभात राम, दीपक चंद्रवंशी, राहुल वर्मा, उमेश राम, प्रदीप चंद्रवंशी, महेश राम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है