होम विदेश पंजाब किंग्स की हार के बावजूद प्रीति जिंटा ने जीता दिल, ऑपरेशन सिंदूर के शहीदों के लिए दिया बड़ा दान

पंजाब किंग्स की हार के बावजूद प्रीति जिंटा ने जीता दिल, ऑपरेशन सिंदूर के शहीदों के लिए दिया बड़ा दान

द्वारा

प्रीति जिंटा ने दिया बड़ा दानImage Credit source: PTI

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन अभी तक लगातार दमदार ही रहा है. वहीं टीम की को-ओनर प्रीति जिंटा भी लगातार स्टेडियम में पहुंचकर अपनी टीम का हौसला बढ़ा रही हैं और साथ ही फैंस से सोशल मीडिया में भी टीम के प्रदर्शन पर लगातार चर्चा कर रही हैं. पहले ही टीम को लेकर अपने जुनून के कारण फैंस के बीच पॉपुलर हो चुकी प्रीति जिंटा ने अब एक ऐसा काम किया है, जिसे सिर्फ पंजाब किंग्स के फैन ही नहीं, बल्कि पूरा देश सलाम कर रहा है. प्रीति जिंटा ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए सेना के जवानों के परिवारों की मदद के लिए बड़ा दान दिया है.

पहलगाम में आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या के बाद भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर में कई आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किये थे. इससे बौखलाई पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक भारतीय सीमा पर ड्रोन और मिसाइल से हमले किए थे, जबकि गोलाबारी भी की थी. भारतीय सेना ने इनको नाकाम किया था और फिर पाकिस्तान के कई हवाई अड्डे ध्वस्त कर दिए थे. इस संघर्ष में भारतीय सेना और वायु सेना के कुछ जवान भी शहीद हुए थे लेकिन उनके बलिदान के दम पर भारत ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया था.

शहीदों के लिए बड़ा दान

जहां सेना के शौर्य ने देश को सुरक्षित किया, वहीं कुछ सैनिकों के परिवार सूने हो गए. मगर ऐसे ही शहीदों के परिवार की मदद के लिए प्रीति जिंटा आगे आई हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रीति जिंटा ने शहीदों की विधवा पत्नियों और उनके बच्चों की परवरिश के लिए एक बड़ी रकम का दान दिया है. प्रीति जिंटा ने पंजाब किंग्स के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी फंड में अपने हिस्से से ये बड़ी रकम आर्मी विमेंस वेलफेयर एसोसिएशन (AWWA) में दान दी है. प्रीति जिंटा ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर अपनी भावनाओं का इजहार किया और अपने डोनेशन के बारे में बताया. हालांकि, उन्होंने रकम का खुलासा नहीं किया लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने 1.10 करोड़ का दान किया.

फौजी परिवारों ने देखा मैच

प्रीति जिंटा ने ये रकम भारतीय सेना की दक्षिण-पश्चिम कमान की AWWA शाखा को दान किया है. प्रीति ने बताया कि वो खुद दक्षिण-पश्चिम कमान में गई थी. उन्होंने इसका वीडियो भी पोस्ट किया. सिर्फ इतना ही नहीं, शनिवार 24 मई को जयपुर में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच में सेना की इसी कमान के मुखिया और AWWA की स्थानीय प्रमुख समेत कई सैनिकों के परिवार भी स्टेडियम में मौजूद थे. ये सभी पंजाब किंग्स की ओर से आमंत्रित थे. संयोग से प्रीति जिंटा की टीम पंजाब इस मैच को हार गई लेकिन उन्होंने अपने इस कदम से हर किसी का दिल जीत लिया.

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया