होम बिज़नेस Aegis Vopak Terminals IPO going to open from 26 may gmp 14 5 rupee कल से ओपन हो रहा है Aegis Vopak Terminals IPO, ग्रे मार्केट में 14.5 रुपये के प्रीमियम पर भाव, Business Hindi News

Aegis Vopak Terminals IPO going to open from 26 may gmp 14 5 rupee कल से ओपन हो रहा है Aegis Vopak Terminals IPO, ग्रे मार्केट में 14.5 रुपये के प्रीमियम पर भाव, Business Hindi News

द्वारा

कल यानी 26 मई 2025 को Aegis Vopak Terminals IPO को खुलने जा रहा है। इस मेनबोर्ड आईपीओ का साइज 2800 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 11.91 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी।

Tarun Pratap Singh मिंटSun, 25 May 2025 05:57 PM

कल यानी 26 मई 2025 को Aegis Vopak Terminals IPO को खुलने जा रहा है। इस मेनबोर्ड आईपीओ का साइज 2800 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 11.91 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। बता दें, यह आईपीओ एंकर निवेशकों से 1259.99 करोड़ रुपये जुटाए हैं। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस कंपनी के विषय में –

63 शेयरों का कंपनी ने बनाया है एक लॉट

Aegis Vopak Terminals IPO का प्राइस बैंड 223 रुपये से 235 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। कंपनी ने 63 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14,049 रुपये का दांव लगाना होगा। क्योंकि यह एक मेनबोर्ड आईपीओ है इसलिए इसकी लिस्टिंग बीएसई और एनएसई दोनों जगह होगी।

ये भी पढ़ें:IPO की लौटी बहार, 4 मेनबोर्ड और 5 SME आईपीओ पर दांव लगाने का इस हफ्ते मौका

ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति क्या है? (Aegis Vopak IPO GMP Today)

इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ आज 14.5 रुपये के जीएमपी पर ट्रेड कर रहा है। कल यानी शनिवार को Aegis Vopak Terminals IPO का जीएमपी 15 रुपये था। यानी कल के मुकाबले आज जीएमपी में 0.50 रुपये की गिरावट आई है। इस आईपीओ का सबसे अधिक जीएमपी 15 रुपये ही रहा है।

इसके लिए कितना हिस्सा?

क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए कम से कम आईपीओ का 75 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित रहेगा। वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए अधिकतम 10 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व रह सकता है। एनआईआई की बात करें तो इनके लिए 15 प्रतिशत से अधिक का रिजर्व नहीं रखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:28 मई को खुल रहा है यह IPO, ग्रे मार्केट में 16 रुपये के प्रीमियम पर पहुंचा भाव

एंकर निवेशकों से कंपनी ने जुटाए 1259.99 करोड़ रुपये

32 एंकर निवेशकों को 53617021 शेयर जारी किए गए हैं। यह शेयर कंपनी की तरफ से 235 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से जारी किए गए हैं।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया