7. भारत
भारत के पास इस समय दो प्रमुख विमानवाहक युद्धपोत हैं, पहला है आईएनएस विक्रमादित्य, जो सोवियत काल की विरासत है और 2014 में भारतीय नौसेना में शामिल हुआ था। दूसरा है आईएनएस विक्रांत, जिसे पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से निर्मित किया गया और 2018 में नौसेना की सेवा में लाया गया। इसके अलावा भारतीय नौसेना के बेड़े में 13 विध्वंसक, 14 फ्रिगेट, 18 कोर्वेट, 29 ओशियन पेट्रोल वेसल (ओपीवी), 5 युद्धपोत और 19 पनडुब्बियां शामिल हैं, जिनमें से दो परमाणु ऊर्जा से संचालित होती हैं। इस तरह भारत के पास कुल 100 सक्रिय युद्धपोतों का एक मजबूत नौसैनिक बेड़ा है।